जानिए सूर्य का प्रभाव सूर्य गोचर 2025 क्या लाभ होगा क्या आपको सकारात्मक परिणाम मिलेगा या नहीं
सूर्य गोचर 2025 ग्रहों का राजा भगवान सूर्य देव को कहा गया है
अब मीन राशि से निकाल करके भगवान सूर्य मेष राशि में प्रवेश कर चुके हैं आईए जानते हैं की सूर्य के मेष राशि में गोचर करने से सभी 12 राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा सूर्य गोचर 2025 14 अप्रैल 2025 को भगवान सूर्य मेष राशि में प्रवेश कर चुके हैं सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करते ही खरमास जो पिछले 1 महीने से चल रहा था वह समाप्त हो चुका है जब सूर्य गुरु की राशि धनु या मीन राशि में होते हैं तो खरमास प्रारंभ हो जाता है खरमास को अच्छा नहीं माना जाता है और इसमें किसी भी तरह का शुभ काम वर्जित माना जाता है जैसे विवाह इत्यादि सूर्य मेष राशि में 14 में तक रहेंगे इसके बाद वृष राशि में प्रवेश करेंगे वैदिक ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को सभी ग्रहों का राजा बतलाया गया है मेष राशि में सूर्य उच्च के होते हैं यानी सूर्य की मेष राशि में अच्छी स्थिति और शक्तिशाली मानी जाती है आईए जानते हैं की सूर्य के मेष राशि में गोचर करने से सभी 12 राशियों पर क्या-क्या प्रभाव डालेंगे
1 मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य आपकी कुंडली के पंचम भाव के स्वामी होते हैं और मेष राशि में सूर्य को गोचर यानी आपके पहले भाव में हुआ है और ऐसे में आपको आत्मविश्वास और व्यक्तित्व को बढ़ोतरी देंगे और आपके लिए सूर्य पंचमेश होकर के उच्च के होंगे जिससे आपको सकारात्मक परिणाम देखने को प्राप्त होगा प्रेम संबंधों में अनुकूलता देखने को मिल सकती है और मन के अनुकूल फल भी प्राप्त हो सकते हैं
2 वृष राशि
वृष राशि के जातकों के लिए सूर्य कुंडली के चौथे भाव के स्वामी होते हैं और मेष राशि सूर्य का गोचर आपके द्वादश भाव में हुआ है चौथे भाव में सूर्य यानी चतुर थे इसका द्वादश भाव में हो चुका होना विदेश संबंधी मामलों में लाभ दिला सकते हैं लेकिन द्वादश भाव खर्च का भाव है ऐसे खर्च के मामले में कुछ अच्छा नहीं कहा जा सकता है अत्यधिक भाग दौड़ का सामना करना पड़ सकता है झगड़ा विवाद कोर्ट कचहरी इत्यादि के मामलों में सावधानी रखना चाहिए इस समय किसी को भी धन उधर के रूप में ना दें अन्यथा धन की बर्बादी हो सकती है
3मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए तीसरे भाव के स्वामी होते हैं और 14 अप्रैल को इनका गोचर अपने लाभ भाव यानी एकादशी भाव में हुआ जिससे आपके लिए यह बहुत ही उत्तम स्थिति प्रदान करेंगे आर्थिक के मामलों में सूर्य का गोचर आपके लिए आमदनी के कई स्रोत उत्पन्न करवा देंगे सूर्य का मेष राशि में गोचर आपके लिए शुभ साबित होगा राशि से एकादश भाव में गोचर करते हुए सूरज कई तरह के सुखद परिणाम का सामना करवा देंगे आई के साधन बढ़ाएंगे काफी दिनों से अटका हुआ धन अब प्राप्त होगा लेकिन आपको इस अवधि में गलत लोगों की संगति भी प्राप्त हो सकती है इससे बचने का उपाय करें किसी भी तरह के नसों से बचें परिवार के विशिष्ट सदस्यों तथा बड़े भाई बुजुर्गों से मतभेद से बचें और अपनी से श्रेष्ठ जनों को सम्मान करें
4कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए सूर्य आपके दूसरे भाव के स्वामी होकर के दशम स्थान यानी कम भाव में गोचर कर रहे हैं सूर्य का यह गोचर कर्क राशि के जातकों के लिए बहुत ही शुभ और उत्तम माना गया दशम भाव में सूर्य बेहतरीन सफलता दिलाने में सफल होते हैं राशि से दशम कर्म भाव में गोचर करते हुए सूर्य बेहतरीन सफलता दिलाएंगे कार्य व्यापार में उन्नति होगी किसी भी तरह से नए संबंध अनुबंध पर हस्ताक्षर करना हो तो उसे दृष्टि से भी समय अनुकूल रहेगा सामाजिक प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी परिवार में कई मांगलिक कार्य का अवसर प्राप्त होगा जमीन इत्यादि मामलों में सफलता प्राप्त होगी कोर्ट कचहरी इत्यादि मामलों में भी सफलता प्राप्त होगी
5 सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए सूर्य लग्न भाव के स्वामी होकर नमन भाव यानी भाग्य भाव में उच्च अवस्था के करीब एक माह तक रहेंगे आमतौर पर सूर्य का भाग्य में गोचर अच्छा नहीं माना जाता है लेकिन लग्न के स्वामी होकर के भाग्य भाव में उच्च की स्थिति में मिलाजुला कर मध्य फल देते हैं उतार-चढ़ाव जीवन में बना रहेगा धर्म और आध्यात्मिक के मामलों में रुचि बढ़ोतरी होगी धार्मिक कार्य का तथा अनाथालय आदि में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे दान में पुण्य करने का अवसर प्राप्त होगा लिए गए निर्णय और किए गए कर्म दोनों सराहनीय हो सकते हैं
6 कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य कुंडली के 12में भाव के स्वामी होकर अष्टम भाव में गोचर कर रहे हैं राशि के अष्टम आयु भाव में गोचर करते हुए सूर्य का प्रभाव अच्छा नहीं कहा जा सकता है स्वास्थ्य के प्रति अत्यधिक परेशानी हो सकती है दवाई के रिएक्शन से बचें आपको अपने ही लोग नीचे दिखाएंगे आप अपना साहस और कोशिश कभी मत छोड़िएगा कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य का पालन करें
7 तुला राशि
तुला राशि के लिए सूर्य एकादशी भाव की स्वामी होते हैं और सूर्य का मेष राशि में गोचर होने से या आपके सप्तम भाव में होकर उच्च अवस्था में होंगे सप्तम यानी दांपत्य भाव में सूर्य का गोचर परेशानी दायक हो सकती है सप्तम भाव दांपत्य भाव कहा गया है किंतु मिश्रित फल देंगे कार्य व्यापार में उन्नति प्राप्त करेंगे किसी भी तरह का नहीं अनुबंध इत्यादि पर हस्ताक्षर करवा सकते हैं विवाह संबंधित चर्चाएं में थोड़ा समय लग सकता है और दांपत्य जीवन में थोड़ा अनबन नहीं हो सकती है
8 वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सूर्य का आपकी कुंडली के दशम भाव के स्वामी होते हैं और सूर्य का मेष राशि में गोचर आपकी छठे भाव में होता है कर्म भाव का स्वामी उच्च की अवस्था में होकर के छठे भाव यानी शत्रु भाव में है जो अच्छा माना जाता है ऐसे में आपके शत्रुओं पर विजय प्राप्ति होगी नौकरी पैसा जातकों इस दौरान लाभ और प्रमोशन का योग बन रहा है
9 धनु राशि
आत्मा के कारक ग्रह सूर्य धनु राशि के जातकों के लिए कुंडली के भाग्य भाव की स्वामी हो करके अब एक महीने तक पंचम भाव में विराजमान होंगे राशि से पंचम विद्या भाव में गोचर करते हुए सूर्य का प्रभाव सामान्य फल देंगे रचनात्मक कार्यों में सफलता प्राप्त होगी विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा में अच्छे अंक लाने के और प्रयास होंगे
10 मकर राशि
मकर राशि वाले जातकों के लिए सूर्य आपकी कुंडली के आठवें भाव की स्वामी होते हैं 14 अप्रैल को इनका गोचर आपकी लाभ भाव यानी एकादश भाव में हुआ जिससे आपके लिए यह बहुत ही उत्तम स्थिति बना देंगे आर्थिक मामलों में सूर्य का गोचर आपके लिए आमदनी के कई स्रोत उत्पन्न करवा मेष का सूर्य राशि में गोचर आपके लिए बहुत ही शुभ फलकारक होगा राशि के एकादशी भाव में गोचर करते हुए सूरज कई तरह के आप अप्रत्याशित सुख आपको प्रदान करेंगे आपके कई साधन बढ़ेंगे काफी दिनों से दिया हुआ धन आपको प्राप्त होगा धन भी वापस मिलने की उम्मीद होगी लेकिन आपके इस अवधि में गलत लोगों की संगति से बचाना और नशा इत्यादि से बचाना आपके लिए सुरेश कर होगा और अपने बड़े भाई से मतभेद से बचना उत्तम होगा
11 कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए सूर्य सप्तम भाव के स्वामीhttp://Raghavpuja.in होते हैं और आपकी राशि में इनका गोचर तीसरे भाव में है राशि से तृतीय पराक्रम भाव में गोचर करते हुए सूर्य का प्रभाव अत्यधिक उत्तम कारक होगा किंतु परिवार के छोटे भाइयों से मतभेद बन सकता है कार्य एवं व्यापार में उन्नति प्राप्ति होगी लिए गए निर्णय सराहनी होगी
12 मीन राशि
सूर्य का मेष राशि में गोचर होने से यह आपके द्वितीय भाव यानी धन भाव के प्रभावित करेंगे आमतौर पर दूसरे भाव में सूर्य का गोचर अच्छा नहीं माना जाता है ऐसे में सेहत संबंधी परेशानियां का सामना करना पड़ सकता है सूर्य का प्रभाव स्वास्थ्य विशेष करके दाहिने आंख से संबंधित दे सकता है परंतु आकस्मिक धन का भी योग दे रहे हैं मिल-जुल कर आपके लिए सामान्य फल प्राप्ति होगी
एस्ट्रोHome पूजासाढ़ेसाती का दूसरा चरण मीन राशि के लिए बना सकता है वरदान – जानिए सकारात्मक असर और बचाव के उपाय